Andheri East, Mumbai
atharavaspa.andheri@gmail.com
7506359483
Home > Potli Massage in andheri east
शरीर के सभी मर्जों की एक दवा 'पोटली मसाज', जानिए क्या है ये ?
पूराने जमाने में मसाज कई तरह के किये जाते थे। आपको जानकर हैरानी को होगी कि अगर सही ढंग से मसाज किया जाए तो हेल्थ से जुड़ी कई तरह की परेशानी आसानी से ठीक की जा सकती है।
सही तरीके से मसाज करने से मांसपेशी का दर्द, टेंशन, टीशू प्रॉब्लम जैसी सभी तरह की बीमारी ''पोटली मसाज'' से ठीक की जा सकती है। आपको बता दें कि पोटली मसाज आयुर्वेदिक मसाज है। यह मसाज आपके शरीर से लेकर आपकी स्किन से जुड़ी सभी तरह की बीमारी को ठीक करती है। पूरे शरीर को एक अच्छी और आराम देने वाली मसाज करना आना अपने आप में एक बढ़िया हुनर है। इसका उपयोग करके आप अपने दोस्तो और रिश्तेदारों को आरामदायक और चिंतामुक्त कर सकते हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि पोटली मसाज आज की देन नहीं है बल्कि यह 14वीं सेंचुरी से चली आ रही है। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह मसाज बढ़ते उम्र के लोगों खासकर औरतों के लिए काफी फायदेमंद है। यह मसाज ज्यादातर 30 साल की महिलाएं/ पुरुष करवाती हैं। ऐसी महिलाएं जिनकी हड्डी और स्पाइन की प्रॉब्लम होती है। इससे शरीर में जितनी भी दर्द होती है उसमें काफी आरामदायक होता है। पोटली मसाज सुनकर दिमाग में यह बात आती होगी कि आखिर इस पोटली में होती क्या है? तो आपको बता दें कि पोटली में जरूरी हर्बल और कई तरह के आयूर्वेदिक तेल मिलाकर इस्तेमाल किये जाते हैं। इससे आपकी स्किन से जुड़ी कई तरह की प्रॉब्लम ठीक हो जाती है।